15 Comments on “PACL Refund Status मोबाइल से कैसे चेक करें How to check Pacl refund status”

  1. Sir mera paisa kab melega Rs-50000
    Mera ifsc code chang ho gya hai koi dekat to nahi hogi…pls. reply

  2. मान्यवर , मेरे पिताजी का नाम sri lachham Ram है।पिताजी ने पी ए सी एल में 12500/प्रति वर्ष तथा 1100/प्रति माह के हिसाब से पाँच वर्ष छः माँह वाली दो पाँलिसी 2013 में ली गयी थी। अभी तक हमें पैसा नहीं मिला है। ये पैसा कब तक मिलेगा , हमने आँनलाईन आवेदन भी कर दिया है।

    1. कृपया सभी खाताधारको को अति शीघ्र भुगतान किया जाये। मै खुद 1995 में पी जी एफ एल (PGFL) में फील्ड आँफिसर रह चुका हूँ।

  3. मान्यवर , मेरे पिताजी का नाम श्री राजेंद्र प्रसाद सैनी है।पिताजी ने पी ए सी एल में का 10420 का सालाना 6 साल अवधि के लिए एक खाता खोला गया था और 6 साल के बाद रुपए90500 ब्याज सहित वापस करने के सर्टिफिकेट मिला था खाता खोलने की तारीख 09/06/2009है। 11 साल हो गए अब तक मुझे मेरा बकाया राशि कंपनी के तरफ से नहीं मिला जो डीलर है मुझसे दिनांक 5 जून 2011 को रुपया रिटर्न करने के वादा कर अभी तक हमें पैसा नहीं मिला है। ये पैसा कब तक मिलेगा , हमने आँनलाईन आवेदन भी कर दिया है।

    REPLY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *